(191) अनुनासिक का संबंध होता है-
(A)केवल नाक से
(B)केवल मुँह से
(C)नाक और मुँह दोनों से
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(192) अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है ?
(A)वर्ग के प्रथमाक्षर
(B)वर्ग के तृतीयाक्षर
(C)वर्ग के चतुर्थाक्षर
(D)वर्ग के पंचमाक्षर
Answer- (D)
(193) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है-
(A)आठ
(B)नौ
(C)ग्यारह
(D)चौदह
Answer- (C)
(194) कण्ठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है-
(A)और
(B)ए
(C)क
(D)त
Answer- (A)
(195) भाषा-निर्माण की इकाइयों का सही अनुक्रम है-
(A)शब्द, ध्वनि, वाक्य, पद
(B)शब्द, वाक्य, ध्वनि, पद
(C)पद, वाक्य, ध्वनि, शब्द
(D)ध्वनि, शब्द, पद, वाक्य
Answer- (D)
(196) निम्नलिखित में से उच्चारण स्थान के आधार पर कंठ से लेकर मुख विवर में उच्चरित व्यंजन ध्वनियों का सही अनुक्रम है-
(A)कण्ठ्य, तालव्य, वत्स्र्य, दंत्य, ओष्ठ्य
(B)तालव्य, कण्ठ्य, ओष्ठ्य, दंत्य, वत्स्र्य
(C)दंत्य, ओष्ठ्य, कण्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य
(D)ओष्ठ्य, वत्स्र्य, तालव्य, कण्ठ्य, दंत्य
Answer- (A)
(197) प्रयत्न के आधार पर 'ल' किस प्रकार की ध्वनि है ?
(A) पार्श्विक
(B)उत्क्षिप्त
(C)प्रकंपित
(D)संघर्षहीन
Answer- (A)
(198) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) तरुण
(B)तरूण
(C)तरुन
(D)तरुन
Answer- (A)
(199) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) कुमुदनी
(B)कुमुदुनी
(C)कुमुदिनी
(D)कुमदुनी
Answer- (C)
(200) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) परिणति
(B)परणति
(C)परणिति
(D)परीणीत
Answer- (A)